Wednesday 4 January 2017

एक अनोखा गाँव जो पुरातन ज्वालामुखी पे बसा है

भारत में भुमते हुए एक दिन ऐसा गाँव मिल गया जो पुरातन ज्वालामुखी के लावा पे बसा है | वो भी इतना पुराना जब धरती अन रही थी अथवा हिमालय बन रहा था | क्योंकि वर्तमान समय में ये सक्रिय नहीं है | ये इतना पुराना प्रमाण है की हमे धरती और इसके जियोलाजिकल इतिहास के बारे में काफी कुछ बता सकता है | वर्तमान में ठीक इसके उपर लावा प्रवाह के क्षेत्र में गाव बसा हुआ है | शायद गावं के लोग भी इसे नहीं जानते की वो किस पे बसे हैं | देखें निचे दिया गया पूरा विडियो | 


No comments :

Post a Comment