Tuesday 10 January 2017

PC Configuration for Remote Sensing GIS - सुदूर संवेदन के लिए कंप्यूटर की कॉन्फ़िगरेशन

ये सारे तथ्य हमारे अपने अनुभव से हैं | अगर आप कोई कंप्यूटर लेने जा रहे हैं जिस पे GIS का काम हो तो एक बार निचे दी विडियो देख लें और यहाँ लिखा पड़ लें |

सॉफ्टवेर की साईट पे जो कंप्यूटर की कॉन्फ़िगरेशन दी होती है वो सिर्फ उस सॉफ्टवेर को इनस्टॉल करने के लिए दी होती हैं और ये लिखा होता है की ये कम ये कम इतना होना चाहिए | परन्तु जब आप उसे चलाते हैं तो उस से कहीं जयादा प्रोसेसिंग पॉवर की जरूरत पड़ती हैं |
GIS का काम करने के लिए हमारे अनुसार ये कॉन्फ़िगरेशन होनी चाहिए


  1. RAM 32 GB अथवा अधिक (DDR4 OR DDR5)
  2. इंटेल का xeon processor 4Ghz
  3. SSD (Non Rotating Hard disk) Solid State Drive



No comments :

Post a Comment